Tera Hua Lyrics हिंदी में - Cash | Arijit Singh | Hindilyricsbundles
Tera Hua - Cash | Arijit Singh | Akull | Kunaal Vermaa | Amol Parashar | Smriti Kalra |Vishesh Bhatt - Arijit Singh Lyrics

Singer | Arijit Singh |
Composer | Akull |
Music | Akull |
Song Writer | Kunaal Vermaa |
मैं वो दरिया हूँ
अब जिसपे तू बहता है
बादल मैं तू मुझमे
चाँद सा च्छुपता है
मैं वो सरगम
तू जिसकी धुन के जैसा है
बनके ज़मीन तू ही
पाओं से लिपटा
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ
तू वो धड़कन है
यह दिल जिसपे ज़िंदा है
मैं हूँ आकाश
तू बेताब परिंदा है
तेरे दर पे यह सफ़र
जबसे तेहरा है
रात के राही ने पाई सुबह
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ
खुश्बू में लिपटी
सुबह की तरह
लगती यह तेरी हँसी
बस में अगर हो तो
दे डून तुझे साँसें
सीने में जितनी बची
तू है बारिश मैं हवा
ज़िद मैं तू है रज़ा
घर मैं हूँ
तू पता बन गया
तू ज़ियारत मैं ज़िया
रब्ब तू है मैं दुआ
लब्ब मैं हूँ
तू ज़ुबान बन गया
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ
[इंग्लीश वोकल]
तू जिस जगह भी रहे साथ में
सब कुच्छ है मेरा वही
जब तक नज़र तुझको ना देख ले
मेरा होता सवेरा नही
चाहता हूँ मैं तुझे
खुद से भी 100 गुना
सबसे उँचा है दर्जा तेरा
तुझसे अब एक पल
फ़ुर्सत मिलती नही
तुझपे मरके मैं जीने लगा
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below