Satane Lage Ho Lyrics हिंदी में - Ninja - Hindilyricsbundles

 

Satane Lage Ho (Full Video) Ninja - Ruhi Singh - Pankaj Batra -Sky- Latest Hindi/Punjabi Songs 2021 - Ninja Lyrics



Singer Ninja
Composer Vivi
Music Gaurav Dev & Kartik Dev
Song Writer Karam








बड़ा सताने लगे हो
बड़ा सताने लगे हो
मुझे रुलाने लगे हो
करते कुछ भी नहीं
जताने लगे हो

रोज़ रोज़ रोये हैं बिन आंसुओं के
कहते हैं वो कुछ सहा ही नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं

आँखों से आँखें मिला कर वो बोले
झूठ थे वो झूठ जो भी बोले हंस के
दिल को दिलासे दिए मैंने काफी
सुधर जायेंगे वो ना रहे बस में

साथ हो तुम मेरे फिर भी लगने लगा है
के साथ में मेरे कोई रहा ही नहीं



प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
तुमने सुना भी नहीं

वो थी हक़ीक़त या ये सच है तेरा
टूट कर कभी तूने चाहा था मुझे
कैसे वो भूले वो चाहत की बातें
रूठने पे मेरे मनाया था मुझे

इश्क़ इतना था हम दोनों के दरमियाँ
किसी और का करम मैंने चुना ही नहीं

प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं

खुद को वफ़ादार
मुझे बेवफा बताते फिर रहे हो
क्यों मुझे इतना सताते फिर रहे हो
पूरे का पूरा आज़मा लिया है
फिर भी दिल नहीं भरा
जो अब मेरा सबर आज़माते फिर रहे हो











कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.