Rehne Lage Tum Dil Mein Lyrics हिंदी में - Stebin Ben, Kavya | Aishwarya Pandit

 

Rehne Lage Tum Dil Mein - Stebin Ben, Kavya |Aishwarya P, Nayeem-Shabir, Arafat| Zee Music Originals - Stebin Ben & Aishwarya Pandit Lyrics



Singer Stebin Ben & Aishwarya Pandit
Music Nayeem-Shabir
Song Writer Arafat Mehmood





आ आ...

आ आ...

मेरी रूह की दहलीज पर

 तेरा नाम हर एक जगह है

मुझे है खबर 

मेरे हमसफर मेरे लिये तू बना है

मेरे दिल को तू लेता है छू

जितनी दफा तू मिला है

मेरे प्यार की तू जिंदगी

मुझे सिर्फ इतना पता है

कुछ दिन से रहने लगे हो

तुम धडकन में आकर

रहने लगे तुम दिल में कसम से

छीन के हमको ले गये हमसे 

पूछ ले चाहे जिस मौसम से

तुम यारा हो..


रहने लगे तुम दिल में कसम से

छीन के हमको ले गये हमसे 

पूछ ले चाहे जिस मौसम से

तुम यारा

मिलते ही तुझसे पहली दफ़ा
नींद भी घूम हुई ज़िंदगी
ऐसी डूबा हूँ मैं तेरी आशिकी में
बहाल खुदको बनके के

आदत तेरी मुझको यूँ लगी है
पागल सा ढूंडू तुझे हर गली
दिल मुस्कुराता है यह ख़ुसी से
दीदार तेरा जो पाए

तेरे लिए है मशवरा
जेया तू कहीं और जा
सौ दर्द है इश्क़ मैं
ना तू मेरे पास आ

बेचैनी बढ़ जाती है
पास तुम्हारे आकर

रहने लगे तुम दिल में कसम से

छीन के हमको ले गये हमसे 

पूछ ले चाहे जिस मौसम से

तुम यारा हो..


रहने लगे तुम दिल में कसम से

छीन के हमको ले गये हमसे 

पूछ ले चाहे जिस मौसम से

तुम यारा


ओ......










कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.