Mehfil Lyrics हिंदी में । Youngveer | Hindilyricsbundles

 

Mehfil (Full Song) Youngveer | Latest Punjabi Songs 2021 | New Punjabi Songs 2021 | Romantic Song - Youngveer Lyrics



Singer Youngveer
Composer Youngveer
Music Harmony
Song Writer Youngveer






खाब न देखा कोई
जिस्में तू संग नहीं
मुझसे पे चढ जाये जो
तेरे शिव कोई रंग नहीं
खाब न देखा कोई
जिस्में तू संग नहीं
मुझसे पे चढ जाये जो
तेरे शिव कोई रंग नहीं
ये हवाएं कहती हैं
तू मेरा है सदा
मेरे जहन मैं हर दम तुम
चाहे जिस्मों से जुडा
दुनिया की नज़रों में
हम सच्चे आशिक थे
पर तेरी नज़रों में
बेवफा हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नहीं लगता
जबसे तेरी महफिल से
रुस्वा हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नहीं लगता
जबसे तेरी महफिल से
रुस्वा हुए हैं हम

तेरे आशिकों मैं
चाह अपना नाम न आया:
भटके ही रहे हम
रूह को आराम न आया:
हर पल ये ही सोचिए
या खुद पे जल्दबाजी है
इतना इंतजार भी
मेरे क्यू काम न आया:
किस दौर से गुजरे
वो तो है बेखबरी
जिन्के लिए यहां हर पल हाय
फना हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नहीं लगता
जबसे तेरी महफिल से
रुस्वा हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नहीं लगता
जबसे तेरी महफिल से
रुस्वा हुए हैं हम
तेरी महफ़िल से जाते जाते हैं
1 बात कहना चाहते थे
तेरी महफ़िल से जाते जाते हैं
1 बात कहना चाहते थे
कुछ भी हो जाता है
तेरे साथ रहना चाहते थे
तेरे साथ रहना चाहते थे








कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.