Gajendra Verma : Na Hona Tumse Door Lyrics हिंदी में
Official Video - Gajendra Verma | Na Hona Tumse Door | Ft. Mannara Chopra | 2021 - Gajendra Verma Lyrics

Singer | Gajendra Verma |
Music | Gajendra Verma |
Song Writer | Aseem Ahmed Abbasee |
सूनी सी राहों पे चलना किसी दिन
हाथों में थामें तेरा हाथ
गुमसुम से तारों के फूलों के निचे
करनी है बातें सारी रात
ये प्यारी प्यारी आँखें
ये मिसरी जैसी बातें
हैं सारी ये सौगातें
जान मेरी
है दूरी ये मिटानी
मिल पानी होना पानी
है सारी ज़िंदगानी ये तेरी
हो अब तो जीना तुझको
चाह चाह जीना
तू बरस जा तुझको
घूँट घूँट पीना
दिल है प्यासा
तू है इश्क़ का महीना
तू इश्क़ का महीना
मेरी जान
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
फार फ्रॉम द आइस
अ स्लाइस ऑफ़ कोल्ड विंड आई ऍम
एंड यू आरे माय लव
लाइक नॉर्थेर्न वेव
एंड फ्रॉम धेट डे
व्हेन आई केम तो क्नोव
व्हाट लाइफ इस
इट’स यू एंड मी
धेट’स आल आई हैवे
ये खाली खाली रास्ता
है तेरा रास्ता ताकता
बिन तेरे नहीं जी सकता
जान मेरी
ओह है दूरी ये मिटानी
मिल पानी होना पानी
है सारी ज़िंदगानी ये तेरी
ओह अब तो जीना
तुझको चाह चाह जीना
तू बरस जा
तुझको घूँट घूँट पीना
दिल है प्यासा
तो है इश्क़ का महीना
तू इश्क़ का महीना
मेरी जान
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
दिल भी है मज़बूर
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
ना होना तुमसे दूर
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below