Dil Kisi Se Lyrics हिंदी में | JaIRaj | Arjun Kanungo | Hindilyricsbundles

 

Dil Kisi Se - Recreation | JaIRaj | Cover Song | Arjun Kanungo | Nikki Tamboli | Kunaal Vermaa | - JalRaj Lyrics



Singer JalRaj
Music JalRaj
Song Writer Kunaal Vermaa






क्या गुजरी है दिल पे मेरे
तुझे क्या पता!
तुझे चाहने की हमको
मिली यू सज़ा
फ़िर जुड न पायेगा
दिल,
अब ये मेरा
इतने टुकड़ों में टूटा!

न मिले तू ऐसी कोई भी जगा है ही नहीं
दिल किसी से क्या लगाये दूसरा है ही नहीं!
चांद लेके चल रहे हैं तो कहां?
जब नसीबों में हमारे आसमा है ही नहीं
दिल किसी से क्या लगायें?
अब तो दिल है ही नहीं


तुझे धुंधती है सारी
शामें आज भी हमारी
फिर भी तेरी इंतज़ारी
खतम न हुई
रहीं देखता रहा मैं
याहि सोचा रहा मैं
होगी आरज़ू ये गरीब
कभी ना कभी


ऐसा नहीं है के कोई मिला नहीं
जिस्में तू ना हो ऐसा एक भी था नहीं
क्या ऐसा मंगा था जो पा ही न सका:
दिल से तुझे चाहा था

जिस्को तू लेगाया
वो
दिल था मेरा
अब किस मैं चाहूंगा

न मिले तू ऐसी कोई भी जगा है ही नहीं
दिल किसी से क्या लगा दशहरा है ही नहीं
मेरी आंखें मैं है तेरा ही तस्सवुर रे गया
जिस्में आउ मैं नजर वो आईना है ही नहीं
दिल किसी से क्या लगाये
दशहरा है नहीं
दिल किसी से क्या लगायें
अब तो दिल है ही नहीं







कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.