Chingari Lyrics हिंदी में - ANTIM: The Final Truth | Sunidhi Chauhan

 

Chingari - ANTIM: The Final Truth | Waluscha De Sousa | Sunidhi Chauhan, Hitesh Modak, Vaibhav Joshi - Sunidhi Chauhan Lyrics



Singer Sunidhi Chauhan
Music Hitesh Modak
Song Writer Vaibhav Joshi







आज खुल जाने दे चोरी तेरी मेरी
डालू इंस्टा पे मैं स्टोरी तेरी मेरी
है ये ट्रेंडिंग होने की बात
आया है कार भारी
सौ सौ मिलियन वाली खैरात
लाया है कार भारी

एक पल को भी मैं
सांस ना लूँ राहत की
तेरे नाम की है ये
रील रील चाहत की
तेरे नाम की है ये
रील रील चाहत की



कोई एडिट ना हो कोई फ़िल्टर नहीं
पूरे नेट पर हो सिर्फ टवीटर नहीं
सारी दुनियां को कर दूँ हैशटैग
आया है चिंगारी
सौ सौ मिलियन वाली खैरात
लाया है चिंगारी

है काहे को डाली है तूने ये स्टोरी
दुनियां पड़ेगी तेरे पीछे ओ छोरी
रात में फ़ोकट का रोलिंग जो होगा
वायरल होगी आज तेरी ये चोरी रे
आया है चिंगारी



ओ पास आजा मेरे राजा
आँखों से मैं जाम भर दूँ
पी लूँ तेरा सारा अँधेरा
चाँद तेरे नाम कर दूँ

आजा दिल के सारे राज़ खोलूं
खुल के ये मैं आज बोलूं
आया है चिंगारी राजा

है काहे को डाली है तूने ये स्टोरी
दुनियां पड़ेगी तेरे पीछे ओ छोरी
रात में फ़ोकट का रोलिंग जो होगा
वायरल होगी आज तेरी ये चोरी रे
आया है चिंगारी



आज खुल जाने दे चोरी तेरी मेरी
डालू इंस्टा पे मैं स्टोरी तेरी मेरी
सारी दुनियां को कर दूँ हैशटैग
आया है चिंगारी
सौ सौ मिलियन वाली खैरात
लाया है चिंगारी

है चाँद को कहे किया हैशटैग ओ छोरी
बूमरंग होगी देखो अब तेरी स्टोरी
आँखों से जाम तूने पिलाया फिर भी
लड़ रहा है सोशल मीडिया है भारी रे

है चाँद को कहे किया हैशटैग ओ छोरी
बूमरंग होगी देखो अब तेरी स्टोरी
आँखों से जाम तूने पिलाया फिर भी
लड़ रहा है सोशल मीडिया है भारी रे
आया है चिंगारी






कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.