Tera Naam Lyrics हिंदी में | Tulsi Kumar, Darshan Raval | Hindilyricsbundles
Tera Naam Teaser | Tulsi Kumar, Darshan Raval|Manan Bhardwaj|Navjit B| Releasing 5 Oct 2021 - Tulsi Kumar and Darshan Raval Lyrics

Singer | Tulsi Kumar and Darshan Raval |
Music | Manan Bhardwaj |
Song Writer | Manan Bhardwaj |
हा बनू तेरा कैदी
कसम है खायी
हा बनू तेरा कैदी
कसम है खायी
मांगू कभी न फिर तुझसे रिहायी
बेडिया लगा दू तुझे इश्क़ की
फिर चाहे जो भी दे तेरी दवा ही
छोड के तुझको जाना कहा है
जहा है तू बस रहना वहा है
बान्ध लेना कस के मुझे
मेरा नाम है लिखा वहा
एक पेड पे तू भी लिख देना अपना
साथ में
हा मेरे नाम की कलम स्याही तेरे नाम की
बस ही तू रखना हाथ में
आज कल ख्यालो में
रहती हू मैं तेरे
कहती है सहेलिया मेरी
दिखता क्यू हर जगह तू
बार बार तुझको
कैसी ये पहेलिया तेरी
तेरे बिना नही है
मेरा भी गुजारा
तेरा मेरा क्या अलग है
अब है हमारा
जहा लिखा है नाम हमारा
उसी जगह है एक किनारा
मिलना वही पे मुझे
तेरा नाम था पढा एक मेंने पेड पे
मेंने लिख दिया अपना साथ में
तेरे नाम की कलम स्याही मेरे नाम की
बस ये ही था मेरे हाथ में
हो ओ.....
मैंनए सुना था एक जोगी से
इश्क़ के बारे में
मैंनए सुना था एक जोगी से
इश्क़ के बारे में
कान्हा मिले थे राधा जी को
नदी किनारे पे
कान्हा मिले थे राधा जी को
नदी किनारे पे
मैं जा पहुचा उस नदी
आस लेके बस तेरी
और इश्क़ लेके साथ में
मैं जा पहुचा उस नदी
आस लेके बस तेरी
और इश्क़ लेके साथ में
और इश्क़ लेके साथ में
तेरा नाम था पढा एक मेंने पेड पे
मेंने लिख दिया अपना साथ में
तेरे नाम की कलम स्याही मेरे नाम की
बस ये ही था मेरे हाथ में
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below