Jeevan Kya Hai Lyrics हिंदी में | Shaan | Tips Rewind: A Tribute To Jagjit Singh

 

Jeevan Kya Hai (Official Video) | Shaan | Tips Rewind: A Tribute To Jagjit Singh | Shameer Tandon - Shaan Lyrics



Singer Shaan
Music Shameer Tandon
Song Writer Nida Fazli






एक पल को सवेरा
एक पल को अंधेरा
एक पल खुशियां खुशीयां
एक पल ग़म घनेरा

जीवन क्या है
चलता फिरता एक खिलौना है
दो आँखों में
एक से हसना एक से रोना है

एक पल को सवेरा
एक पल को अंधेरा
एक पल खुशियां खुशीयां
एक पल ग़म घनेरा

जो जी चाहे वो मिल जाए
कब ऐसा होता है
हर जीवन .. जीवन जीने का
समझौता होता है
अब तक जो होता आया है
वो ही होना है

जीवन क्या है
चलता फिरता एक खिलौना है
दो आँखों में
एक से हसना एक से रोना है

एक पल को सवेरा
एक पल को अंधेरा
एक पल खुशियां खुशीयां
एक पल ग़म घनेरा

रात अंधेरी भोर सुनहेरी
यही जमाना है
हर चादर में सुख का तन
दुख का बना है
अति सांस को पाना
जाति सांस को खोना है

जीवन क्या है
चलता फिरता एक खिलौना है

एक पल को सवेरा
एक पल को अंधेरा
एक पल खुशियां खुशीयां
एक पल ग़म घनेरा










कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.