Intehaan Lyrics हिंदी में - Bebaakee | Gaurav Guleria | Hindilyricsbundles
Intehaan - Bebaakee | Kushal Tandon, Shivjyoti Rajput | Gaurav Guleria | Gaurav Dagaonkar | Kunwar - Gaurav Guleria Lyrics

Singer | Gaurav Guleria |
Music | Gaurav Dagaonkar |
Song Writer | Kunwar Juneja |
तुझे देखता हूँ
तो लगता है जैसे
मुझको खुदा मिल गया
तुझे देखता हूँ
तो लगता है जैसे
मुझको खुदा मिल गया
धड़कन को मेरी
अब ज़िंदगी का
जैसे पता मिल गया
चल तो रहा था
मैं गुमशुदा सा
अब रास्ता मिल गया
इंतहा इंतहा
मेरे प्यार की तू इंतहा
इंतहा इंतहा
मेरे प्यार की तू इंतहा
चाहूँ तुझे मैं किस कदर
शायद मुझे भी नहीं पता
मेरा जुनून अब सिर्फ तू
इस में मेरी भी नहीं खता
लेकर सियाही मैं प्यार की
लिखूँ तुझे सौ दफा
इंतहा इंतहा
मेरे प्यार की तू इंतहा
इंतहा वो..इंतहा वो..
इंतहा इंतहा
मेरे प्यार की तू इंतहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below