Duniya Chhor Doon : Lyrics हिन्दी में | Darshan Raval
Duniya Chhor Doon : Official Audio | Darshan Raval | Youngveer | Aditya Dev | - Darshan Raval Lyrics

Singer | Darshan Raval |
Composer | Darshan Raval |
Music | Youngveer |
Song Writer | Aditya Dev |
मेरियाँ रातां रूशनाईयाँ
संग संग तेरी परछाइयाँ
तू ही ते मोहब्बत आ सिखाइयाँ वे
खुशियाँ मेरे हिस्से पाइयाँ
अम्बर आ बूँदां बरसाइयाँ
मेरे इश्क़ दे नाल खुदाइयाँ वे
किन्नी रात मैं जग्गेया
अखियाँ ना लग्गियां
आएगा तू ये सोच के
मैं सोया नहीं, मैं सोया नहीं
मैं सोया नहीं
गुज़रे है दिन तारे गिन गिन
इश्क़ तेरे बिन किसी और से
मुझे हुआ नहीं, मुझे हुआ नहीं,
मुझे हुआ नहीं
अब छोड़ दे परदे
मुझमे रंग भर दे
रुस्वाइयाँ तू अब दूर करदे
एक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूँ
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूँ
एक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूँ
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूँ
तू जीते मैं हर जावां
ज़िन्दगी गुज़ार जावां
संग संग तेरे मेहरमा
खुद नु तेरे नाम लगावां
तेरे पिच्छे पिच्छे आवां
जित्थे तेरे पैरां दे निशान
जो सुनता हूँ मैं
आवाज़ में तू है
दुआओं में तू
नमाज़ में तू है
तेरे संग ही शामें
तेरे संग सवेरे
खुद के रहे ना
बस हो गए तेरे
एक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूँ
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूँ
एक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूँ
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below