Ankhein Mili Lyrics हिंदी में - Sanak | Raj Barman | Hindilyricsbundles
Ankhein Mili - Sanak | Vidyut Jammwal & Rukmini Maitra | Raj Barman , Chirantan Bhatt , Manoj Yadav - Raj Barman Lyrics

Singer | Raj Barman |
Composer | Chirantan Bhatt |
Song Writer | Manoj Yadav |
चोरी चोरी सीना ज़ोरी
करने दिल चला
दीवानों वाली गलियों में
मुझको ले चला
अरे बड़ी बड़ी लिखा पढ़ी
करने यूँ चला
के मानो दिल मजनू से
काबिल है बड़ा
इसको मतलब है तुझसे
बस तेरे इश्क़ से वास्ता
और यह कुच्छ नही चाहता
टेढ़ी मेधी राहों पे
यह तो है दौड़ता भागता
बस पता तेरा ही ढूनडता
आँखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोचु मॅन ही मॅन में
दिल मुस्कुराने लगा
आँखें मिली सब कुच्छ मिल गया
धड़कन की उंगलियों से दिल
गुदगुदाने लगा यह यह यॅ
साँसें सारी जीना सारा
सारा मेरा तुझपे ही लुटाना चाहे
तेरे दिल के आजू बाजू
यह दिल मेरा रात दिन भटकना चाहे
तू ही कर मेहरबानी
ताकि यह जी सके मार सके
प्यार में तेरे कुच्छ कर सके
दिल को बस यह सीखा दे
संग तेरे हस्स सके रो सके
सिर्फ़ तेरा ही तेरा हो सके
आँखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोचु मॅन ही मॅन में
दिल मुस्कुराने लगा
आँखें मिली सब कुच्छ मिल गया
धड़कन की उंगलियों से दिल
गुदगुदाने लगा यह यह यह यॅ
ओह ओह हो हो..
चल बैठे मोहब्बत की आँखों तले
जहाँ घंटो हुमारी ही बातें चले
एक ऐसा जहाँ एक ज़मीन वो मिले
जहाँ दोनो की मर्ज़ी चले
चले हे आए
आँखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोचु मॅन ही मॅन में
दिल मुस्कुराने लगा
आँखें मिली सब कुच्छ मिल गया
धड़कन की उंगलियों से दिल
गुदगुदाने लगा आए आए आए हो हो..
ना ना ना..
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below