Aise Na Chhoro Lyrics हिंदी में | Guru Randhawa । Hindilyricsbundles
Aise Na Chhoro Song | Guru Randhawa, Mrunal T, Manan B, Rashmi V | Ashish P | Bhushan K - Guru Randhawa Lyrics

Singer | Guru Randhawa |
Music | Manan Bhardwaj |
Song Writer | Rashmi Virag |
कहते थे जो छोड़ दो
सारी बुरी आदतें
आज हमारी सबसे बुरी
आदत बने बैठे हैं
एक वो हैं जो खुश हैं
किसी और के साथ
एक हम हैं जो अपनी बुरी हालत
करे बैठे हैं
ऐसे ना छोड़ो मुझे…..
रूठोगे मनाऊंगा मैं
क़समें निभाउंगा मैं
दर्द तेरे लेके सारे
खुलके मुस्कुराउंगा मैं
उफ़ तक करूँगा न मैं
ग़म तेरे चुराउंगा मैं
बात न करो जाने की
पल में मर ही जाऊंगा मैं
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
तेरे बिना जीना छोड़ो
चल वी न पाऊंगा मैं
ज़ख्म के जुदाई वाले
भर ही न पाऊंगा मैं
ज़िंदगी से तू गया तो
ज़िंदगी से जाऊंगा मैं
बात न करो जाने की
पल में मर ही जाऊंगा मैं
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
ओ मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हों
और तुम न हो
पास मेरे याद तेरी साँसें लें
और तुम न हो
ओ मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हों
और तुम न हो
ओ पास मेरे याद तेरी साँसें लें
और तुम न हो
हो गया जो ऐसा तुझसे
साँस न ले पाऊंगा मैं
टूट जाऊंगा मैं पूरा
जुड़ ही न पाऊंगा मैं
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
ऐसे न छोड़ो मुझे
बाद मेरे इन आँखों में
हैं दुआ के आस
कोई आये न आये न आये न
जा रहा हूँ मैं दुनिया से
पर न जाने तू क्यूं दिल से
जाये न जाये न जाये न
पार जाके आसमां के
लौट नही पाऊंगा मैं
बात मेरी लिख के लेलो
तुमको याद आऊंगा मैं
पूछेगा ख़ुदा जो मुझसे
नाम मेरे क़ातिल का तो
है क़सम चाहे कुछ भी हो
कुछ नही बताऊंगा मैं
ऐसे न…
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below