Tera Chehra Lyrics हिंदी में | Intezaar - Koi Aane Ko Hai | Amit Gupta | Hindilyricsbundles
Tera Chehra | Intezaar - Koi Aane Ko Hai | Man Singh & Priyanka Singh | Amit Gupta - Amit Gupta Lyrics

Singer | Amit Gupta |
Music | LK Laxmikant |
Song Writer | LK Laxmikant |
तेरा चेहरा तेरा चेहरा
इश्क़ है दरिया बहता पानी
सदियो की यही कहानी
दुआओ से तुम मुझको मिले
बन ही गये नये सिलसिले
दुआओ से तुम मुझको मिले
बन ही गये नये सिलसिले
मेरी तिशनगी आवारगी दीवानगी मेरी रुह को सुकून
तुमसे मिले..
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
अब कुछ नजर आता नही तुझ बिन रहा जाता नहीं
मेरी आँखो मे घर है तेरा
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
रोशन हुआ इश्क़ ए मक़ा तेरी रोशनी से मेहरबां
रोशन हुआ इश्क़ ए मक़ा तेरी रोशनी से मेहरबां
हर जानिब मौजूदगी हर शिंत तेरे निशान
वो.. ना न न ना
तु इश्क़ है तु आशिक़ी करता रहूँ तेरी बंदगी
मेरी हर दुआ मे शामिल तुम तो हुए
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
फ़िराक जो थी तुम पे खतम शाम सुबह हुए तेरे सनम
तेरे सनम..
फ़िराक जो थी तुम पे खतम शाम सुबह हुए तेरे सनम
तेरी सोहबत से दिल ये तर बतर हुआ तेरी कसम
हो ओ वो. ..
तू रास्ता तू रहनुमा तू राहबर मंजिल का पता
तुमसे मिले..
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
इन आँखो मे बस गया तेरा चेहरा चेहरा चेहरा
मेरी धड़कन मे मेरी सांसो मे तेरा पहरा पहरा पहरा
तेरा चेहरा तेरा चेहरा
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below