Mujhe Peene Do Lyrics हिंदी में | Darshan Raval | Hindilyricsbundles
Mujhe Peene Do - Darshan Raval | Official Music Video | Romantic Song 2020 | Indie Music Label | - Darshan Raval Lyrics

Singer | Darshan Raval |
Composer | Darshan Raval |
Music | Anmol Daniel |
Song Writer | Gurpreet Saini & Gautam G. Sharma |
रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आती है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
तेरे हाल ने सरेआम बदनाम कर दिया मुझे
शराब का ग्युलम कर दिया मुझे
ना जी रहा हूँ ना मैं मार सका
ऐसा मेरा हाशर है बन गया
जो पहले मैखना था वो घर है बन गया
के अब तो साकी ने भी जाम का हिसाब ना रख
दर्द होता है दर्द होने दो
ज़ख़्म गहरा है इसे रहने दो
आँख रोटी है इन्हें रोने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
उसकी याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
उसकी याद आई है मुझे पीने दो
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below