Mann Bawara Hua Lyrics हिंदी में | Altaaf Sayyed | Hindilyricsbundles

 

Mann Bawara Hua - Official Music Video | Sonali Sharma & Ranveer Singh Malik | Altaaf Sayyed - Altaaf Sayyed Lyrics



Singer Altaaf Sayyed
Composer Altaaf Sayyed
Song Writer Akhtar Nafe







खुद से भरा भरा है मन
तेरी ओर चल पडा है मन
होके जुदा जहा से ये
तुझमे ही खो चला है मन
बेफिक्र सा रह फिक्र से
हर वक़्त तेरे जिक़्र से
ये है जुडा हुआ
तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ
तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ

तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ

बेताबियो को मेरी तू थाम ले जरा
इन मखमली लबो से मेरा नाम ले जरा
मुझमे फना तू करदे
जज्बात ये तेरे
चाहू मैं तुझको कितना तू जान ले जरा
खामोशिया भी अब मेरी
बाते तेरी करने लगी
क्या माजरा हुआ
तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ

तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ

ओ मिल्ते है मुश्किलो से
एसे हसीन पल
तू भी इरादे अपने
ले अब जरा बदल
दस्तक यु बार बार
देता नही कोइ
वक़्त ये हाथ से ना
जाये कही फिसल
पागल मेरी न माने क्यू
जिद्दी है दिल न जाने क्यु
जिद पे अडा हुआ
तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ
तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ

तेरे इश्क़ मे ए हमदम मन बावरा हुआ






कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.