Libas Lyrics हिंदी में | Suspense | Arnab Dutta & Siddarth Hazarika | Hindilyricsbundles
Libas | Suspense | Vikram Mastal & Antara Banerjee | Arnab Dutta & Siddarth Hazarika - Arnab Dutta & Siddarth Hazarika Lyrics

Singer | Arnab Dutta & Siddarth Hazarika |
Music | Nitesh Ramchandra-Salim |
Song Writer | Salim Ashfee |
प्यार में तेरे इतना भर जौ
तू बचे और मैं छलक जौ
बिन तेरे जब मैं कही जौ
हर जग तेरी झलक पौ
तुझमे धीरे-धीरे आज मिल जाने दे
फासले ये सारे आज मित जाने दे
तुझको पहनु मैं तुझको ओधु सारी रात
जिस्म का मेरे आज बन जा तू libas
तेरे पहलु में आज राह लू मैं
जो ना कह पाया आज कह लू मैं
धीरे धीरे से तुझमें थारू मैं
प्यार उतना दे जीता सेह लू मैं
शर्म का पर्दा ये अब सरक जाने दे
दया दूर का सारा मित जाने दे
तुझको पहनु मैं तुझको ओधु साड़ी रात
जिस्म का मेरे आज बन जा तू libas
दिल है बेकाबू मन ये बहका है
प्यार जीता दू काम सा लगता है
तुझमे गुल जाउ दिल ये करता है
वर्ना जाने क्यों डर सा लगता है
तेरा रंग तू सारा मुझे चढ जाने दे
बंदिशो से आज आज बढ़ जाने दे
तुझको पहनु मैं तुझको ओधु साड़ी रात
जिस्म का मेरे आज बन जा तू
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below