Kaash Lyrics हिन्दी में | The Zoya Factor | Arijit Singh & Alyssa M | Hindilyricsbundles

 

Kaash - Full Video | The Zoya Factor | Sonam K Ahuja | Dulquer S | Arijit Singh & Alyssa M | SEL - Arijit Singh & Alyssa Mendonsa Lyrics




Singer Arijit Singh & Alyssa Mendonsa
Composer Shankar Ehsaan Loy
Song Writer Amitabh Bhattacharya






मेहरबानी, है तकदीरों की
जो तेरी मेरी राहें यूँ, आ के मिली हैं
है ये कहानी, उन लकीरों की
जो तेरे मेरे हाथों की जुड़ रही हैं

इक रेत का सेहरा हूँ मैं
बारिश की फिज़ा है तू
आधा लिखा एक ख़त हूँ मैं
और ख़त का पता है तू

तू अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए...

ना था मुझे पता, ना थी मुझे ख़बर
कि इस कदर करीब आएँगे
भले ही देर से मिलेंगे हम मगर
लिखा के यूँ नसीब लाएँगे

खुशनसीबी, है मेरी आँखों की
जो तेरा सपना रातों को देखती हैं
ख़ुश्मिज़ाजी, है मेरी बाहों की
तेरी हरारत से खुद को सेंकती हैं

मैं रात हूँ और चाँद की
सूरत की तरह है तू
लग के नहीं जो छूटती
आदत की तरह है तू
तू अगर काश समझ पाए...






कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.