Ek Siwa Tere Lyrics हिंदी में | Mohammad Irfan | Hindilyricsbundles

 

Ek Siwa Tere | Mushkil | Rajniesh Duggal & Pooja Bisht | Vardan Singh | Mohammad Irfan - Mohammad Irfan Lyrics



Singer Mohammad Irfan
Music Vardan Singh
Song Writer Anjaan Sagri








इक सिवा तेरे
मै क्या सोचू
अब सिवा तेरे मै क्या देखू
तू मुझ मै इतना बिखरा है
रूह तक तू मेरी उतरा है
मेरी चाहत का ये वादह है
तू मुझसे मुझमे ज्यादा है

हम्म…. इक सिवा तेरे मै क्या सोचू
अब सिवा तेरे मै क्या देखू
तू मुझ मै इतना बिखरा है
रूह तक तू मेरी उतरा है
मेरी चाहत का ये वादह है
तू मुझसे मुझमे जादा है

बेखुदी का तू सहारा
बन गया तू सहारा
तू तसली का सहारा
बन गया है इन दिनो
अब मुझे पक्के मै
क्या चाहु

बस तेरा हो के जिये जाऊ
तू मेरी सुबह का तारा है
खाली रातो का गुजारा है
मेरी चाहत का ये वादा है
तू मुझसे मुझमे जादा है

मेरी हर इक सांस तेरी
सांसे अब जुद गयी
बेहते बेहते मेरी धडकन
तेरी तरफा मूड गयी

मै तेरा साया सदा पाहू
कुछ मै खद हर पल पाऊ
दिल फिदा हमारा तूम पर है
तेरी खातीर सब गवारा है
मेरी चाहत का ये वादा है

तू मुझसे मुझमे जादा है
तू मुझसे मुझमे जादा है











कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.