Darwaze Bandh Lyrics हिंदी में |Harry, Enbee| Hindilyricsbundles
Darwaze Bandh - Rohan Mehra, Mahima Makwana |Harry, Enbee| Amjad Nadeem Aamir| Zee Music Originals - Harry Lyrics

Singer | Harry |
Music | Amjad Nadeem Aamir |
Song Writer | Amjad Nadeem |
दरवाजे बंध कर के
जब तू जा रही थी
मेरी साँसे भी तेरे संग
जा रही थी
दरवाजे बंध कर के
जब तू जा रही थी
मेरी साँसे भी तेरे संग
जा रही थी
मेंने रोका बोहोत
तुझको टोका बोहत
तूने एक ना मेरी सुनी
तेरे बिन तेरे बिन
रेह ना पाउ कहीं
तेरे बिन तेरे बिन
मर ना जाऊ कहीं
तेरे बिन तेरे बिन
रेह ना पाउ कहीं
तेरे बिन तेरे बिन
मर ना जाऊ कहीं
दूर तुझ से दूर
कितना हु दूर
लगता मे मज़बूर
दरवाजा बंद करके गई
बंद हुआ मेरे दिल का चैन ओर सुकून
दोष है मेरा
या दोष मेरे सूरूर का गुरूर का
या मेरे रूठे उस उसूल का
जो चली गई
दिल दिल मेरा तोड़ के
चली गई किसी ओर के
कॉलेज के दिनो से तेरी मेरी जो बात थी
तेरे से ही दिन शुरू तेरे से ही रात थी
लिखे जो खत्त एसएमएस व्होट्सप्प शायद
कदर ना थी तुजे मेरे जज़्बात की
रब तो पूछो मेरा हाल की
वोही दस्सेगा मेंने पूछे कितने सवाल सी
दर दर फिरे है जो तेरे लिए मुझे जेसे
आशिको की जिंदगी बनी है मिसाल सी
आंखो से मेरी जबसे दूर तू
आए नज़र को सुकून क्यूँ
ओ ओ…
आंखो से मेरी जबसे दूर तू
आए नज़र को सुकून क्यूँ
मेंने सोचा बोहोत
खुद से पूछा बोहोत
मेंने एक ना मेरी सुनी
तेरे बिन तेरे बिन
रेह ना पाउ कहीं
तेरे बिन तेरे बिन
मर ना जाऊ कहीं
तेरे बिन तेरे बिन
रेह ना पाउ कहीं
तेरे बिन तेरे बिन
मर ना जाऊ कहीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below