Bhula diya Lyrics हिन्दी में| Darshan Raval| Anurag Saikia | Hindilyricsbundles
Bhula diya| Darshan Raval| Anurag Saikia | A. M. Turaz| Indie Music Label - Darshan Raval Lyrics

Singer | Darshan Raval |
Music | Anurag Saikia |
Song Writer | A. M. Turaz |
तेरी आँखों की गहराई में
समा गए हैं हजारों गम
जो इनमें मिला है सुकून मुझे
कहीं नहीं है खुदा कसम
तेरी निगाहों ने जाना मुझको
नसीब मेरा दिखा दिया
हर इक मंजिल से मेरी मुझको
बस इक लम्हें में मिला दिया
हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..
हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..
हम्म..
सांसें ना चलें
तेरे बिना ऐसा लगे जैसे की
सारा जहां थम गया
शामें ना ढलें
तेरे बिना सुबह ना हो
ऐसे की मौसम तू ही बन गया
तेरी पनाहों ने मुझको तो
इन एहसासों में डूबा दिया
तेरी इबादतों ने मुझको
सजदों के काबिल बना दिया
हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..
हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below