Tere Naam Humne Kiya Hai Lyrics हिंदी में| नैनो से बहते अश्को।Tere Naam
Tere Naam Humne Kiya Hai Full Song | Tere Naam | Salman Khan - Udit Narayan, Alka Yagnik Lyrics

Singer | Udit Narayan, Alka Yagnik |
Music | Himesh Reshammiya |
Song Writer | Sameer |
तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम
हो हो जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहुत करते हैं तुमसे
इश्क है तू हमारा सनम
हो हो इश्क है तू हमारा सनम..
तेरे इश्क ने साथिया
मेरा हाल क्या कर दिया
तेरे इश्क ने साथिया
मेरा हाल क्या कर दिया
गुलशन भी तो अब वीराना लगता है
हर आपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादों मे खोये रहते हैं
लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं
तेरे बिना तेरे बिना
तेरे बिना नामुमकिन है
ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
हो हो ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम..
लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
लागी छूटे ना, इश्क का धागा टूटे ना
लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
लागी छूटे ना, इश्क का धागा टूटे ना
तेरे इश्क ने साथिया
मेरा हाल क्या कर दिया
तेरे इश्क ने साथिया
मेरा हाल क्या कर दिया
नैनों से बहते अश्कों के धारों में
हमने तुझको देखा चाँद-सितारों में
विरहा की अग्नि में पल-पल तपती है
अब तो साँसें तेरी माला जपती है
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए इस दुनिया का
हर सितम है गँवारा सनम
हो हो हर सितम है गँवारा सनम
तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम..
तेरे इश्क ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
तेरे इश्क ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
नींदों में आँखों में प्यासे ख्वाबों में
तू ही तू है यारा महकी साँसों में
हर बेचैनी रह-रह के ये कहती है
हर धड़कन में तेरी चाहत रहती है
तेरे बिना नामुमकिन है
जिंदगी का गुजारा सनम
हो हो जिंदगी का गुजारा सनम..
लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
लागी छूटे ना, इश्क का धागा टूटे ना
लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
लागी छूटे ना, इश्क का धागा टूटे ना
तेरे इश्क ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
तेरे इश्क ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
दूरी है मजबूरी है तन्हाई है
तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है
अपनी तो मंज़िल है तेरी राहों में
जीना-मरना है अब तेरी बाहों में
तेरे लिए इस दुनिया का
हर सितम है गँवारा सनम
हो हो हर सितम है गँवारा सनम
तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम
हो हो जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहुत करते हैं तुमसे
इश्क है तू हमारा सनम
हो हो इश्क है तू हमारा सनम..
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below