Tere Chehre Pe Lyrics हिंदी में (Baazigar) - Kumar Sanu & Sonali Vajpai.|Hindilyricsbundles

 

Tere Chehre Pe (Baazigar) - Kumar Sanu & Sonali Vajpai. Lyrics



Singer Kumar Sanu & Sonali Vajpai.
Music Anu Malik
Song Writer Rani Malik




तेरे चेहरे पे मुझे
प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी
इजहार नज़र आता हैं
प्यार छुपता नहीं
जितना भी छुपाले चाहे
तेरी आँखों में भी
इक़रार नज़र आता हैं
तेरी आँखों में भी
इक़रार नज़र आता हैं

तेरे चेहरे पे मुझे
प्यार नज़र आता हैं
तेरे बातों में भी
इजहार नज़र आता हैं
मैंने ख़्वाबों में
कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वह
दिलदार नज़र आता हैं
तेरी सूरत में वह
दिलदार नज़र आता हैं

हे..यह..लाला..लाला..
हे..आह..

तूने इस दिल में मचाई
है यह कैसी हलचल
मैं तेरे प्यार में
कुच ऐसा हुआ हूँ पागल
तूने इस दिल में मचाई
है यह कैसी हलचल
मैं तेरे प्यार में
कुत्च ऐसी हुई हूँ पागल
मैं तेरे प्यार में
कुत्च ऐसी हुई हूँ पागल
मुझे खुद में तेरा
दीदार नज़र आता हैं
मुझे खुद में तेरा
दीदार नज़र आता हैं
तेरे चेहरे पे मुझे
प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी
इजहार नज़र आता हैं

मेरी आँखों से यु
नींदो को उड़ने वाले
मेरी धड़कन में
चुप चाप सामने वाले
मेरी आँखों से यु
नींदो को उड़ने वाले
मेरी धड़कन में
चुप चाप सामने वाले
मेरी धड़कन में
चुप चाप सामने वाले
मेरी चाहत का तू
हक़दार नज़र आता हैं
मेरी चाहत का तू
हक़दार नज़र आता हैं
तेरे चेहरे पे मुझे
प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी
इजहार नज़र आता हैं

हो गया दिल पे मेरे
प्यार का कुत्च ऐसा असर
न पता अपना मुझे
माँ है ज़माने की खबर
हो गया दिल पे मेरे
प्यार का कुत्च ऐसा असर
न पता अपना मुझे
माँ है ज़माने की खबर
न पता अपना मुझे
माँ है ज़माने की खबर
मैं जहाँ देखु तू
हर बार नज़र आता हैं
मैं जहाँ देखु तू
हर बार नज़र आता हैं
तेरे चेहरे पे मुझे
प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी
इजहार नज़र आता हैं
मैंने ख़्वाबों में
कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वह
दिलदार नज़र आता हैं
तेरी सूरत में वह
दिलदार नज़र आता हैं
तेरे चेहरे पे मुझे
प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी
इजहार नज़र आता हैं.






कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.