Razdaan Lyrics हिंदी में| Badnaam | Priyal Gor & Mohit Sehgal | Soham Naik | HIndilyricsbundles
Razdaan | Badnaam | Priyal Gor & Mohit Sehgal | Soham Naik | Harish Sagane - Soham Naik Lyrics

Singer | Soham Naik |
Music | Harish Sagane |
Song Writer | Shakeel Azmi |
जिंदा हू आंखो मैं तेरी
ओठो पे फरियाद भी हू
मैं जिंदगी मैं हू तेरी
मैं मौत के बाद भी हू
आउ नजर या ना आउ
रह्ता तेरे पास हू मैं
रख्ले मुझे धड्कनो मैं
तेरा ही अहसास हू मैं
तू जिधर जायेगी
मैं उधर जाउंगा
डूब कर तुझ्मे ही
मैं उभर जाउंगा
प्यार हू मैं तेरा
केसे मर जाउंगा
राजदा ओ राजदा..
मौजूद हू मैं कि होने को मेरे
तेरा जरा सा यकीन चाहिए
मुझ्को फलक से उतरने के खातिर
थोडी सी तेरी जमी चाहिये
मौजूद हू मैं कि होने को मेरे
तेरा जरा सा यकीन चाहिए
मुझ्को फलक से उतरने के खातिर
थोडी सी तेरी जमी चाहिये
दुआ हू दुआ हू
मैं वहमो गुमा हू
हकीकत बनाले मुझे
अंधेरा हू लेकिन
तू निगाहो से छुके
देदे उजाले मुझे
खामोश रह्ता हू लेकिन
मैं तेरी आवाज भि हू
मरना भी आता है मुझ्को
जीने का अंदाज भी हु
तू जिधर जायेगी
मैं उधर जाउंगा
डूब कर तुझ्मे ही
मैं उभर जाउंगा
प्यार हू मैं तेरा
केसे मर जाउंगा
राजदा ओ राजदा..
झोका हवा का जो छुता है तुझ्को
उस्की छुअन मे मेरा लम्स है
सीसे मैं जो है वो चेहरा है तेरा
चेहरे पे लेकिन मेरा अक्स है
झोका हवा का जो छुता है तुझ्को
उस्की छुअन मे मेरा लम्स है
सीसे मैं जो है वो चेहरा है तेरा
चेहरे पे लेकिन मेरा अक्स है
हर एक दिन सवेरे तेरी आंख से मैं
निकलता हू बनके सुभह
तेरे साथ था मैं
तेरे साथ हू मैं
कहा हू मैं तुझ्से जुदा
ये जिंदगी लाख बद्ले
मैं इस्के हर रूप मैं हू
अंदेखे साये के जेसा
रह्ता तेरी धूप मैं हू
तू जिधर जायेगी
मैं उधर जाउंगा
डूब कर तुझ्मे ही
मैं उभर जाउंगा
प्यार हू मैं तेरा
केसे मर जाउंगा
राजदा ओ राजदा..
तू जिधर जायेगी
मैं उधर जाउंगा
डूब कर तुझ्मे ही
मैं उभर जाउंगा
प्यार हू मैं तेरा
केसे मर जाउंगा
राजदा ओ राजदा..
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below