Phir Bhi Dil Hai Hindustani Lyrics हिंदी में|Udit N| Hindilyricsbundles

 

Phir Bhi Dil Hai Hindustani | Title Track | Juhi Chawla, Shah Rukh Khan | - Udit Narayan Lyrics




Singer Udit Narayan
Composer Jatin - Lalit
Music Jatin - Lalit
Song Writer Javed Akhtar







हम लोगों को समझ सको तो
हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे
उतनी होगी हैरानी
हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे
उतनी होगी हैरानी

अपनी छतरी तुमको देदें
कभी जो बरसे पानी
कभी नए पैकेट में
बेचें तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 

थोड़े अनाड़ी हैं थोड़े खिलाडी
रुक रुक्के चलती है अपनी गाडी
थोड़े अनाड़ी हैं थोड़े खिलाडी
रुक रुक्के चलती है अपनी गाडी
हमें प्यार चाहिए
और पैसे भी
हम ऐसे भी हैं
हम हैं वैसे भी

हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
उलटी सीधी जैसी भी है
अपनी एहि कहानी
थोड़ी हममें
खुशियां भी हैं
थोड़ी है नादानी
थोड़ी हम में सच्चाई है
थोड़ी बेईमानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 

आँखों में कुछ
आंसू हैं
कुछ सपने हैं
आंसू और सपने
दोनों ही अपने हैं
आँखों में
कुछ आंसू हैं
कुछ सपने हैं
आंसू और सपने
दोनों ही अपने हैं
दिल दुखा है लेकिन
टूटा तो नहीं है
उम्मीद का दामन
चूका तो नहीं है

हम लोगों को समझ सको तो
समझो दिलबर जानी
थोड़ी मजबूरी है लेकिन
थोड़ी है मनमानी
थोड़ी तू तू मैं मैं है
और थोड़ी खींचा तानी
हम में काफी बातें हैं
जो लगती हैं दीवानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 

दिल है हिंदुसतनि
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी .







कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.