O Jiji Lyrics हिंदी में | Vivah| Shahid Kapoor| Shreya Ghoshal, Pamela Jain|hindilyricsbundles

 Enjoy this peppy bollywood track "O Jiji" from the blockbuster movie Vivah.Starring Shahid Kapoor, Amrita Rao, Alok Nath, Anupam Kher, Seema Biswas, Manoj Joshi, Samir Soni. O Jiji | Full Video Song | Vivah Hindi Movie | Shahid Kapoor & Amrita Rao - Shreya Ghoshal, Pamela Jain Lyrics



Singer Shreya Ghoshal, Pamela Jain
Music Ravindra Jain
Song Writer Ravindra jain




ओ जीजी क्या कह के उनको बुलाओगी
दूल्हा बनके जो आएंगे
ओ जीजी बोलो तो क्या कह के उनको बुलाओगी
दूल्हा बनके जो आएंगे

ऐ-जी ओ-जी हम ना कहेंगे
हम तो इशारों में बातें करेंगे
ऐ-जी ओ-जी हम ना कहेंगे
हम तो इशारों में बातें करेंगे
सब जैसे अपने उनको बुलाते हैं
वैसे हम ना बुलाएँगे
ओ छोटी री..

शादी है दिल्ली का लड्डू
लड्डू ये हर मन में फूटी
इसका लगे हर दाना भला
जो खाए पछताए
जो ना खाए वो पछताए
तो खा कर ही पछताना भला
ये लड्डू तुझको भी एक दिन खिलायेंगे
तेरे साजन जब आयेंगे
ओ छोटी री…

मीठी है बृज की मिठाई
लड्डू, पेड़ा, बालूशाही
पर सबसे मीठी हो तुम जीजी
ओ .. कंचन की जैसी खरी है

रस ये रस की भरी है
गन्ने की गंडेरी है तू छोटी
ब्रिज की ये मीठी मीठी सदा के लिए
जीजा बांध ले जाएंगे..
ओ जीजी

गाने को तुम गा रही हो
जी अपना बहला रही हो
नज़र तो है राहों में लगी
ऐ.. छोटी तू खोटी बड़ी है

बहना को बस छेड़ती है
मैं तो यहाँ कामों में लगी
आने दो जीजी तुम्हारे जी की दशा
जीजा को बताएँगे
ओ जीजी..







कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.