Hindustani Lyrics हिंदी में।सुनो गोर से दुनिया वलो |Shankar M,Udit N,Harsh U

 

Hindustani Video | Street Dancer 3D | Varun D, Shraddha K | Shankar Mahadevan,Udit Narayan,Harsh U - Shankar Mahadevan, Udit Narayan Lyrics








Singer Shankar Mahadevan, Udit Narayan
Music Harsh Upadhyay
Song Writer Sameer





सुनो गौर से दुनिया वालों...
बुरी नज़र ना हमपे डालो...

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे
होंगे हिंदुस्तानी...
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी... (2)

हमने कहा है
तुम भी कहो
हमने कहा है जो
तुम भी कहोsss..

Lyrics of Suno Gaur Se Duniya Walo

आओ हम मिल-जुल के
बोलें अब तो यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा (2)

हमने कहा है जो
तुम भी कहोsss..

जलते शरारें हैं
पानी के धारे हैं
हम काटे काटते नहीं..

जो वाद करते हैं
करके निभाते हैं
हम पीछे हटते नहीं..

वक़्त है
उम्र है
जोश है
और जान है...
ना झुकें
ना मिटें
देश तो अपनी शान है (2)

हमने कहा है जो
तुम भी कहोsss....

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे
होंगे हिंदुस्तानी...
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी...

सबके दिलों को
मोहब्बत से बांधे जो
हम ऐसी ज़ंजीर हैं..

ऊँची उड़ाने हैं
ऊँचे इरादे हैं
हम कल की तस्वीर हैं
जो हमें प्यार दे
हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए
ज़िन्दगी अपनी वार दें (2)

हमने कहा है जो
तुम भी कहोsss....

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे
होंगे हिंदुस्तानी...
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी...










कोई टिप्पणी नहीं:

if you have any doubt or query please comment below

Blogger द्वारा संचालित.