Filhaal2 Mohabbat Lyrics हिंदी में | Ammy Virk | BPraak | Jaani | Hindilyricsbundles
Filhaal2 Mohabbat | Akshay Kumar Ft Nupur Sanon | Ammy Virk | BPraak | Jaani | Arvindr Khaira - B Praak Lyrics

Singer | B Praak |
Composer | Jaani |
Music | B Praak |
Song Writer | Jaani |
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना
जानी ने रो रो कर समंदर भर दिया
क्या तुम भी रो रो के नदियां भरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
हो मेरी इस गल दा कोई जवाब देदे ना
एह खुद नु सवाल बार करा मैं
एह खुद नु सवाल बार करा मैं
मैं प्यार करा ओहनू जो प्यार करे मैनु
या ओदा होजा जिदे नाल प्यार करा मैं
या ओदा होजा जिदे नाल प्यार करा मैं
इतना फरक मेरी और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफ़र हर बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
जो हम तेरे न हुए उनके भी होंगे न
हम वादा करते है क्या तुम भी करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
हो इतना न करो तुम याद की दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके है अभी उसे छोड़ना पड़ जाए
इतना न करो तुम याद की दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके है अभी उसे छोड़ना पड़ जाए
तुम्हे जो भी कहना है कह दो
इतना क्यों डरते हो
तुम हमपे ज्यादा मरते थे
या उनपे मरते हो
मैं अब तो चला गया हु
अब तो जवाब दो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below