Bas Ek Tera Main Hoke Lyrics हिंदी में | Stebin Ben| hindilyricsbundles
Bas Ek Tera Main Hoke - Shivin Narang, Mahima Makwana | Stebin Ben| Kausar Jamot|Zee Music Originals - Stebin Ben Lyrics

Singer | Stebin Ben |
Music | Kausar Jamot |
Song Writer | Kausar Jamot |
तुझसे इश्क़ मुझको
कुछ ऐसा हो गया
तुझसे इश्क़ मुझको
कुछ ऐसा हो गया
दिल की हर जगह पे
तू धड़कने लगा
बिन तेरे साँस भी
लेनी नही मुझको
काफ़ी तू जीने को
कह दिया है अब तुझको
रात दिन बस यही
मांगू मैं ये दुआ
बस एक तेरा मैं होके
सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो
कुछ भी हाँ कर जाना
बस एक तेरा मैं होके
सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो
कुछ भी हाँ कर जाना
इश्क़ अँखियों में है कुछ ऐसा
बस तू ही मुझको दिखे हर जगह
हो इश्क़ अँखियों में है कुछ ऐसा
बस तू ही मुझको दिखे हर जगह
दिल गया हार मेरा तेरे पे जानिसार
तू ही मेरा प्यार सोणिये
किया तुझपे ऐतबार तेरे बिन मैं बेकरार
आजा मेरे नाल सोणिये
दिल गया हार मेरा तेरे पे जानिसार
तू ही मेरा प्यार सोणिये
किया तुझपे ऐतबार तेरे बिन मैं बेकरार
आजा मेरे नाल सोणिये
रात दिन बस यही
मांगू मैं यह दुआ
बस एक तेरा मैं होके
सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो
कुछ भी हाँ कर जाना
बस एक तेरा मैं होके
सारी दुनिया से है लड़ जाना
तेरे इश्क़ में माही मैं तो
कुछ भी हाँ कर जाना
माही!
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below