Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisar lyrics हिंदी में | Raj Kapoor | Anari | Mukesh |hindilyricsbundles
Evergreen Hindi hits 90's Song.
Song Credits: Movie Anari (1959) Singer Mukesh | |||
Music Shankar Jaikishan
| |||
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कारहट पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारो दिल के हम अमीर हैं
माना अपनी जेब से फ़कीर है
फिर भी यारो दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिए वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिए वो ज़िन्दगी
किसी को न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िंदा है हमी से नाम प्यार का
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िंदा है हमी से नाम प्यार का
की मर के भी किसी को याद आएंगे
किसी के आसुओ में मुस्कुराएंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कारहट पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below