Bedardi Se Pyaar Ka Lyrics हिंदी में | Jubin N,Meet B | hindilyricsbundles
Gulshan Kumar & T-Series presents Bhushan Kumar's "Bedardi Se Pyaar Ka " in the voice of Jubin Nautiyal, music by Meet Bros, lyrics are written by Manoj Muntashir.

Song Credits:Singer | Meet Bros Feat. Jubin Nautiyal |
Music | Meet Bros |
Song Writer | Manoj Muntashir |
ये सोच के दिल मेरा ज़ोरों से धड़कता है
किसी और छत पर क्यों मेरा चाँद चमकता है
ये सोच के दिल मेरा ज़ोरों से धड़कता है
किसी और छत पर क्यों मेरा चाँद चमकता है
हम डूब गए जाना आँखों के पानी में
जाने वो कैसे लोग थे जिनको किनारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
हमें प्यार अब दोबारा होना बहुत है मुश्किल
छोडा कहां है तुमने हमको किसी के काबिल
हमें प्यार अब दोबारा होना बहुत है मुश्किल
छोडा कहां है तुमने हमको किसी के काबिल
हमने चिराग लेके छाने हैं रास्ते सारे
पाया नहीं किसी को दिल में सिवा तुम्हारे
कहते हैं ढूंढो तो रब भी मिल जाता है
हाय नसीबा इश्क ना हमको हमारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
हर वक्त अँधेरा है दिल में
चाहे धूप रहे या रात रहे
कुछ भी तो नहीं बदला
हम में बर्बाद थे हम बर्बाद रहे
हम जिसके लिए दुनिया भूले
उसको भी कहां हम याद रहे
हमें अपने मुक़द्दर से बस एक शिकायत है
क्या बात हुई क्यूं साथ ना हमको तुम्हारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
दोबारा मिला
कोई टिप्पणी नहीं:
if you have any doubt or query please comment below